Sonipat में एक युवक की उसके दोस्तों द्वारा ही बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां एक युवक का शव चौपाल के पास बेंच पर पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो तुरंत शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो वो तुरंत युवक को ईलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक क मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान गोहाना क्षेत्र के गांव आहुलाना निवासी 35 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। वहीं बड़ी बात ये है कि आरोपी भी उसी गांव के बताए जा रहे हैं।
दोस्तों ने घर से बुलाया था, फिर की हत्या
जानकारी के अनुसार, संदीप को शनिवार शाम उसके दो दोस्त बुलाकर ले गए थे। मगर अगले दिन वह बेंच पर घायल अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के भाई कुलदीप ने पुलिस को बताया कि उसके भाई संदीप को गांव के ही रहने वाले 2 युवक कल शाम को घर से बुलाकर लेकर गए थे। ये दोनों संदीप के दोस्त थे। संदीप सुबह गांव की रविदास चौपाल के सामने बेसुध हालत में बेंच पर पड़ा मिला। उसके शरीर पर लाठी डंडों से पीटने के निशान मिले। परिजन घायल संदीप को घर पर लेकर गए। वहां से गोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने उसको मृतक घोषित कर दिया।