सावन का महीना है और इन दोनों कावड़ को लेकर Yamunanagar की सड़कों पर पुलिस का जबरदस्त चेहरा बताया जा रहा है ताकि यातायात में कोई असुविधा न हो। इसी बीच रोडवेज बस चालक एक बड़े हादसे को अंजाम देते हुए कई पुलिस नाको को क्रॉस कर उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गया। जबकि पुलिस को इस पूरे मामले की भनक लगने के बाद भी वह बस तक नहीं पहुंच पाई।
बता दें कि यमुनानगर की कलानौर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर मंडोली चौक पर आज एक बस ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी और उसके बाद अपने आगे जा रही एक बाइक को भी टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में दो लोग घायल हो गए। हादसे का शिकार होने वाले दोनों युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं और दोनों उत्तर प्रदेश से यमुनानगर काम पर आ रहे थे। बस चालक ने दोनों को टक्कर मारने के बाद कलानोर पुलिस चौकी को पार करते हुए कलानौर बॉर्डर भी पार कर दिया।
सगे भाई थे दोनों
हालांकि पुलिस बस नंबर के आधार पर बॉर्डर पर सूचना देती रही। वहीं प्रत्यक्षदर्शियो की मानें तो बस तेज रफ्तार से थी और टक्कर मारने के बाद भी चालक ने बस को नहीं रोका और एक युवक के ऊपर से निकलती हुई आगे निकल गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ पड़े तीन युवकों को एंबुलेंस में डालकर उन्हें सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर भेज दिया। यहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जो की सगे भाई बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।