POLICE CUSTODY

Kaithal news:जानिए कैसे फरार हुआ कैदी, किस पर दर्ज हुआ केस

CRIME कैथल हरियाणा

कैथल। KAITHAL जिला जेल में एक कैदी पिछले कई महीने से ट्रांसफार्मर चोरी  के आरोपों में बंद था।

वह शनिवार को सीवन गेट से POLICE को चकमा चेकर देकर फरार हो गया था।

अब POLICE कस्टडी से कैदी के फरार होने के मामले में एएसआई व कांस्टेबल पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का केस दर्ज किया है। यह केस शहर थाना की पुलिस ने एसपी कार्यालय के आदेशों पर दर्ज किया है। इस मामले में ASI जयभगवान व CONSTABLE गुरविंद्र पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का केस दर्ज गया है।

Whatsapp Channel Join

बताया जा रहा है कि POLICE द्वारा कैदी को KAITHAL की अदालत में ही चोरी के किसी दूसरे मामले में पेश करना था। जानकारी अनुसार करीब छह महीने पहले से पंजाब का पातड़ा निवासी विक्रम ट्रांसफार्मर चोरी के मामले में जिला जेल में बंद था। उसे पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत अदालत में पेश करना था। परंतु इससे पहले ही उसने POLICE को चकमा दिया व वह भाग गया।

अन्य खबरें