की जांच शुरू गड़बड़ियों का होगा खुलासा 7

हरियाणा में इनामी बदमाश और क्राइम ब्रांच के बीच मुठभेड़, जानें पूरा मामला

CRIME हरियाणा


● पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश, जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल
● मोबाइल बरामदगी के बहाने पुलिस को झांसा देकर पिस्टल से किया हमला


Police Encounter: हरियाणा के करनाल जिले में शुक्रवार रात एक खतरनाक मुठभेड़ हुई, जब गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम 20 हजार के इनामी बदमाश टेकचंद को मोबाइल बरामद करने के लिए नेशनल हाईवे के पास खरकाली रोड पर लेकर गई। लेकिन वहां पहुंचते ही बदमाश ने छिपाई गई पिस्टल निकालकर पुलिस पर गोलियां चला दीं। इस हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए, जबकि जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़कर इलाज के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार, टेकचंद झज्जर जिले का रहने वाला है और हत्या के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन पुलिस को उससे और जानकारी निकालनी थी, इसलिए उसे करनाल लाया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उसने मोबाइल खरकाली गांव में फेंक दिया था, लेकिन असल में उसने वहां पिस्टल छुपा रखी थी। मौका मिलते ही उसने पुलिस पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे घेर लिया और गोली मारकर काबू कर लिया।

Whatsapp Channel Join

गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने इस घटना की सूचना स्थानीय करनाल पुलिस को दी, जिसके बाद लोकल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। घायल आरोपी को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।

टेकचंद के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह हाल ही में अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के ठिकानों का पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और कड़ी सुरक्षा के बीच उसका इलाज चल रहा है।