जेल की बिजली गुल हुई

जेल की बिजली गुल हुई… कातिल कैदी मौका पाकर दीवार फांद गया

CRIME हरियाणा की बड़ी खबर

● जींद जिला जेल से फरार हुआ हत्या के प्रयास और लूट का आरोपी राकेश
● बिजली सुधारने के बहाने सीढ़ी लगाकर दीवार फांदी, जेल में मचा हड़कंप
● रोहतक में ढाई करोड़ की लूट और पुलिस पर फायरिंग के मामले में भी आरोपी

Jind jailbreak: हरियाणा के जींद जिले की जिला कारागार से मंगलवार रात एक कैदी फिल्मी अंदाज़ में फरार हो गया। हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और लूट जैसे गंभीर मामलों में बंद कैदी राकेश ने जेल में बिजली सुधारने के बहाने सीढ़ी लगाई और दीवार फांदकर फरार हो गया। यह घटना उस वक्त हुई जब जेल में अचानक बिजली चली गई थी और अंधेरा हो गया था।

Whatsapp Channel Join

पुलिस के अनुसार आरोपी राकेश पंजाब के संगरूर जिले के खनौरी क्षेत्र के बनारसी गांव का निवासी है। राकेश को जींद की सीआईए पुलिस ने 2 जून 2022 को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में राकेश और उसके साथी सोनू को गोली लगी थी। दोनों घायल अवस्था में पकड़े गए थे और तब से राकेश जींद जिला कारागार में बंद था।

इस बीच यह भी सामने आया है कि राकेश पर रोहतक पुलिस की टीम पर फायरिंग करने और अढ़ाई करोड़ की लूट में शामिल होने का आरोप है। पुलिस के अनुसार जब रोहतक पुलिस उसे पकड़ने गई थी तो उसने टीम पर गोलियां चला दी थीं, जिसमें एक हेड कांस्टेबल संदीप घायल हो गया था।

जेल प्रशासन के मुताबिक मंगलवार की रात करीब 8 बजे जेल की बिजली चली गई थी। चूंकि राकेश को बिजली सुधारने का ज्ञान था, इसलिए अधिकारियों ने उससे फॉल्ट चेक करवाने को कहा। इस दौरान उसने सीढ़ी का इस्तेमाल कर दीवार पर चढ़ाई की और दूसरी ओर कूदकर फरार हो गया। जैसे ही जेल प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली, जेल में हड़कंप मच गया और राकेश को ढूंढने के लिए पुलिस टीमें तैनात कर दी गईं।

फरारी के इस मामले ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब कैदी की तलाश में आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है। साथ ही जेल स्टाफ की भूमिका की भी जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।