Sonipat के कबीरपुर में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां बर्बरता पूर्ण एक गोवंश पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद गौ रक्षक दल मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। घायल गौ वंश को मेडिकल करवा उपचार के लिए भेजा गया है।
सोनीपत शहर में लगातार सड़कों पर अलग-अलग जगह गोवंश घूमता रहता है। इसी बीच कबीरपुर में रहने वाले दीपक पर आरोप है कि उनकी गली में गोवंश लगातार घूम रहा थे जिन्हें भगाने के बाद भी वे गली से नहीं जा रहे थे। लोगों का कहना है कि दीपक ने गुस्से में आकर गोवंश पर तेल डालकर आग लगा दी।
बताया जा रहा है कि दीपक मानसिक रूप से परेशान चल रहा है जिसका रोहतक मेडिकल से इलाज चल रहा है। मामला करीब 10 दिन पहले का बताया जा रहा है। गौरक्षक के संज्ञान में आने के बाद मामला उठाया गया है। जिस प्रकार से गोवंश पर बड़ी बर्बरता पूर्ण अत्याचार किया गया है उसको लेकर गौ रक्षक मनजीत ने कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि पशु अधिनियम अत्याचार के तहत भी मामला दर्ज हो। सदर थाना एसएचओ सेठी ने बताया कि सुबह उन्हें गौ रक्षक मनजीत के माध्यम से सूचना मिली थी कि कबीरपुर में गोवंश पर तेल डालकर आग लगा दी गई है। पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।