Arrest

Panipat Breaking: पानीपत नगर निगम का क्लर्क रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

CRIME पानीपत

Panipat Breaking: पानीपत नगर निगम में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय कुमार, जो हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत बतौर क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत था, को प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के बदले में रिश्वत लेते पकड़ा गया।

अजय कुमार ने शिकायतकर्ता से 12 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी, जिसके आधार पर ACB ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज कर ट्रैप लगाकर नगर निगम कार्यालय से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को 8 हजार रुपए लेते हुए मौके पर पकड़ा गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह काफी समय से प्रॉपर्टी आईडी में हुई गलतियों को ठीक करवाने के लिए चक्कर लगा रहा था, लेकिन आरोपी ने इसके बदले रिश्वत मांगकर काम में देरी की।

अन्य खबरें