High-tech fraud

Panipat में बैंक कर्मचारी के साथ हाई-टेक ठगी: सैलरी अकाउंट से 4.5 लाख की FD गायब, न OTP न मैसेज

CRIME पानीपत हरियाणा

Panipat में नौल्था गांव के एक बैंक कर्मचारी के साथ ऐसी साइबर ठगी हुई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। जिस HDFC बैंक में वह सेल्स ऑफिसर के पद पर काम करता है, उसी के सैलरी अकाउंट से 4.5 लाख रुपए की FD साइबर ठगों ने अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि न तो राहुल को कोई OTP मिला, न ही किसी ट्रांजैक्शन का मैसेज आया।

आठ बार में खाली हुआ खाता, एक भी अलर्ट नहीं
राहुल सिंह ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी FD को 50-50 हजार की आठ अलग-अलग ट्रांजैक्शन में तोड़कर किसी अनजान खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। इसके अलावा एक ट्रांजैक्शन 28 हजार की भी हुई। चौंकाने वाली बात यह है कि आमतौर पर हर ट्रांजैक्शन पर उनके पास ईमेल आता था, लेकिन इस बार न मेल आई और न ही कोई SMS।

बैंक के अंदर से ही मिली थी जानकारी?
राहुल को संदेह है कि इस हाई-टेक फ्रॉड में बैंक के कुछ कर्मचारियों का हाथ हो सकता है। सैलरी अकाउंट की FD डिटेल्स तक पहुंच आमतौर पर बाहरी व्यक्ति को नहीं हो सकती। इसलिए मामले में गहरी साजिश की आशंका जताई जा रही है।

Whatsapp Channel Join

पुलिस की लापरवाही आई सामने
राहुल ने बताया कि उन्होंने एक माह पहले ही इस फ्रॉड की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने शिकायत गुम कर दी। अब दोबारा शिकायत लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से ठगों तक पहुंचने की कोशिश जारी है।

बैंक ग्राहकों के लिए अलर्ट
इस घटना के बाद बैंक ग्राहकों में भी चिंता बढ़ गई है। बिना OTP या अलर्ट मैसेज के इस तरह की ठगी का शिकार होना दिखाता है कि साइबर ठग अब नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस और बैंक प्रशासन ने ग्राहकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत जानकारी देने की अपील की है।

अन्य खबरें