● पति ने पत्नी पर दोस्तों संग संबंध बनाने का डाला दबाव
● महिला के नाम से बनाई फर्जी आईडी और डाले पोर्न वीडियो
● 5 साल उत्पीड़न के बाद बेटी सहित घर से निकाला, FIR दर्ज
Sexual Exploitation: पानीपत शहर की हरिसिंह कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसका पति, जो नशे, जुए और सट्टे का आदी है, पिछले पांच वर्षों से उसका मानसिक, शारीरिक और यौन शोषण कर रहा था। उसने पत्नी पर दबाव बनाया कि वह उसके दोस्तों के साथ संबंध बनाए ताकि उसे पैसे मिल सकें।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2020 में डाबर कॉलोनी निवासी पंकज से हुई थी। शुरूआती कुछ समय तक संबंध सामान्य रहे, लेकिन जल्द ही पति और सास ने दहेज के ताने देने शुरू कर दिए। पति नशे में धुत होकर अक्सर मारपीट करता और अपनी पत्नी को जानवरों जैसी जिंदगी जीने पर मजबूर करता। आरोपी पति ने अपने दोस्तों को घर बुलाकर खुलेआम कहा कि ‘इसके साथ जो करना है करो’, जिससे महिला मानसिक रूप से टूट गई।
इतना ही नहीं, पति ने महिला के नाम की एक फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर उस पर अश्लील पोर्न वीडियो भी पोस्ट कर दिए। महिला ने बताया कि वह रोजाना उसे कहता था कि उसे पैसे कैसे भी लाकर देने हैं, चाहे वह किसी भी तरह कमाए। यह सिलसिला तब भी नहीं थमा जब महिला पंचायत के कहने पर दोबारा अपने ससुराल लौट आई। वहां भी उसे मारपीट, तानों और अपमान का ही सामना करना पड़ा।
आखिरकार महिला को अपनी बेटी सहित घर से निकाल दिया गया। अब महिला ने पानीपत पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।