ASI SANJEEV MUREDR CASE

ASI Murder Case : एएसआई संजीव द्वारा पकड़े गए अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

CRIME करनाल बड़ी ख़बर

ASI Murder Case : हरियाणा के करनाल में क्राइम ब्रांच के एएसआई संजीव की हत्या के कारणों का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है। हालांकि पुलिस उन अपराधियों का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है, जिन्हें पिछले सालों में संजीव ने पकड़ा था। पुलिस को शक है कि इनमें भी कोई ऐसा अपराधी हो सकता है, जो किसी बड़े गैंग से जुड़ा हो।

कुटेल गांव निवासी क्राइम ब्रांच कुरुक्षेत्र के एएसआई संजीव की हत्या हुए दो दिन से अधिक बीत चुके हैं। लेकिन हत्यारे कौन थे, हत्या के पीछे उनका मकसद क्या था, किसने हत्या कराई है, इन सवालों का जवाब पुलिस को तलाशना है। पुलिस ने कुरुक्षेत्र, करनाल सहित हरियाणा के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पंजाब, यूपी और दिल्ली में भी अपराधियों को तलाश रही है। कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं। कुछ स्थानों पर सीसीटीवी में एक बाइक पर दो युवक नजर आए हैं। जिसमें चालक हेलमेट पहना हैं, दूसरा मुंह पर परना बांधा हुआ है लेकिन इनकी शिनाख्त नहीं हुई है।

बाहरी शूटर होने का भी शक है, जिसकी एक वजह ये भी है कि हाल ही में एक इमिग्रेशन सेंटर पर गोलियां चलाने वाले पांच शूटर यूपी के पड़ोसी जिले शामली के निकले थे, जिसमें तीन की गिरफ्तारी भी हुई थी। यदि ऐसा है तो इसके पीछे कोई न कोई बड़ा गैंगस्टर भी हो सकता है। पुलिस अधिकारियों का शीघ्र ही मामले का खुलासा करने का दावा तो है लेकिन अभी तक घटना के पीछे का कारण तो दूर शूटरों की पहचान भी नहीं हो सकी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य

हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पानीपत में अद्भुत धार्मिक उत्सव की तैयारी: ऐतिहासिक किले से निकलेगी 51 फीट ध्वज रथ यात्रा, 3100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर होंगी शामिल, हनुमानगढ़ी के पावन दर्शन का मिलेगा सौभाग्य