sarab ghotala

Sonipat में पुलिस ने 150 पेटी शराब की बरामद, ड्राइवर फरार

CRIME सोनीपत

हरियाणा के Sonipat में पुलिस ने 150 पेटी शराब बरामद की है। शराब की कीमत 3 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस को देख कर टाटा ऐस (छोटा हाथी) का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर खेतों में भाग गया। बरामद की गई शराब में कुल 7500 पव्वे देसी शराब के थे।

पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल सुदीप ने बताया कि वह जटोला माइनर पर तैनात था, तभी उसे सूचना मिली कि छोटा हाथी में अवैध शराब भरकर ड्राइवर सैदपुर से जटौला की तरफ आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने गांव जटौला से सैदपुर की ओर राणा सर्विस स्टेशन के पास नाकेबंदी की। जब एक सफेद रंग का छोटा हाथी आया, तो पुलिस ने उसे रुकवाने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को रोकने के बजाय खेतों की ओर दौड़ा दिया। पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया।

शराब की बरामदगी और आगे की कार्रवाई

आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर महाबीर को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचने के बाद गाड़ी के ताले तोड़कर तलाशी ली गई। तलाशी में गाड़ी से 150 पेटी देसी शराब बरामद हुई। प्रत्येक पेटी में 50-50 पव्वे शराब थे। पुलिस ने थाना खरखौदा में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। यह भी माना जा रहा है कि शराब का उपयोग चुनावों में किया जाना था।

अन्य खबरें