murder

Haryana में रिटायर्ड फौजी ने भाई के परिवार को उतारा मौत के घाट, पढ़िए क्यों दिया वारदात को अंजाम?

CRIME अंबाला

Haryana के अंबाला जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव पीर माजरी के पास स्थित एक डेरे में, एक रिटायर्ड फौजी ने अपने ही भाई के परिवार की हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी रिटायर्ड फौजी भूषण ने तेजधार हथियार से अपने भाई समेत पांच लोगों की निर्मम हत्या की है।

वहीं घटना के बाद आरोपी ने रात के समय शवों को जलाने का प्रयास भी किया। इस बीच पिता ओम प्रकाश ने विरोध किया तो उससे भी मारपीट कर उसे घायल कर दिया। जबकि भाई की एक बेटी को गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया।

मृतकों में 6 माह का बच्चा भी शामिल

Whatsapp Channel Join

मृतकोंं की पहचान भाई 35 वर्षीय हरीश, भाभी 32 वर्षीय सोनिया, मां 65 वर्षीय सरोपी, 5 वर्षीय य​शिका, 6 माह का भतीजा मयंक के रूप में हुई। घायल पिता ओम प्रकाश नारायणगढ़ के नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है। जबकि मृतक की एक बेटी को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। नारायणगढ़ पुलिस ने सभी के शवों को छावनी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

वारदात के पीछे जमीनी विवाद

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस वारदात के पीछे जमीनी विवाद की बात सामने आ रही है। अंबाला के एसपी सुरेंद्र कुमार ने रात 3 बजे घटनास्थल का दौरा किया और अधजले शवों को अंबाला कैंट अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और इस घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें