arrest

Haryana के रहने वाले ‘सीरियल किलर’ के हैरानीजनक खुलासे, 25 दिन मे 5 रेप-मर्डर, मामला पढ़ चौंक जाएंगे आप

CRIME रोहतक हरियाणा

गुजरात के वलसाड में युवती से रेप और हत्या का आरोपी सीरियल किलर निकला है। करीब दस दिन बाद पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाते हुए साइको किलर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने 25 दिन में 5 रेप और 5 मर्डर करने का खुलासा किया तो पुलिस भी दंग रह गई।

killer

वलसाड के पारडी पुलिस थाने में एक युवती से दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया था। इसके लिए पुलिस ने 2,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की। यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी दिव्यांग होने के कारण अधिकतर ट्रेनों में मुफ्त यात्रा करता था।

वलसाड पुलिस के करणराज वाघेला के अनुसार आरोपी मूलरूप से Haryana के रोहतक का रहने वाला है। इसकी पहचान राहुल सिंह जाट के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबित आरोपी राहुल एक सीरियल किलर है क्योंकि उसने सबसे पहले वलसाड के पारडी के मोतीवाड़ा इलाके में 12 वीं छात्र का रेप किया फिर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं जब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया तो पूछताछ से यह पता चला कि आरोपी ने बीते 25 दिनों में 5 हत्याएं की है। यह सभी हत्याएं उसने अलग-अलग स्थानों पर की हैं।

Whatsapp Channel Join

images 1 4

पुलिस के मुताबिक यह सीरियल किलर दिव्यांग होने का फायदा उठाता था और अधिकतर ट्रेन में मुफ्त में सफर करता था और अपने अपराधों को आमतौर पर ट्रेन में ही अंजाम देता था। गुजरात की वलसाड पुलिस की गिरफ्त में आए इस आरोपी के खिलाफ देशभर के कई राज्यों में लूट, डकैती, बलात्कार और हत्या जैसे कुल 13 से अधिक मामले दर्ज है।

वलसाड पुलिस को इस आरोपी को और उस बच्ची को न्याय दिलाने के लिए वलसाड से आंध्र प्रदेश तक के रेलवे मार्ग की जांच करनी पड़ी, कुल 2000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने पड़े, करीब 400 जितने पुलिसकर्मी इस केस पर काम कर रहे थे और दस दिन बाद जब पुलिस को सफलता मिली तो वापी रेलवे स्टेशन से ही आरोपी गिरफ्तार हुआ।

images 13

जब पुलिस की गिरफ्त में आया तो उस वक्त उसने कबूल तक किया कि उस वक्त भी वह वापी रेलवे स्टेशन पर एक महिला के साथ बलात्कार और हत्या की फिराक में ही पहुंचा था लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल वलसाड पुलिस ने अन्य सभी राज्यों की पुलिस को भी इस आरोपी की जानकारी दे दी और आरोपी की पूछताछ शुरू की है।

Arrest

हालांकि वलसाड कोर्ट में पेश किया गया आरोपी को तो 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है इस दस दिनों की जांच में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है कि सिर्फ 5 हत्याएं है या अब तक उसने कहा कहा कितने बलात्कार और हत्या किए यह तक बात सामने आ सकती है।

अन्य खबरें