Sirsa । पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोपी Husband को साढ़े तीन साल की कैद और 15 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।
सातरोड कलां जिला हिसार निवासी प्रीति की शादी सातरोड कलां निवासी विनोद के साथ हुई थी। विनोद अपनी पत्नी प्रीति के साथ सिरसा के चतरगढ़पट्टी मोहल्ले में किराये के मकान में रहता था। पुलिस को प्रीति ने बताया था कि उसका Husband विनोद नशे का आदी है और कोई काम धंधा नहीं करता।
वह Husband को नशा करने से रोकती थी। 10 अक्तूबर 2019 को प्रीति ने विनोद को नशा करने से रोका तो विनोद ने गुस्से में आकर चाकू से उसपर हमला कर दिया।
हमले में प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने घायल प्रीति का बयान दर्ज करके आरोपी Husband विनोद के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा ने इस मामले का निपटारा करते हुए आरोपी पति विनोद को दोषी करार देते हुए साढ़े तीन साल की कैद और 15 हजार जुर्माना की सजा सुनाई।जुर्माना अदा न करने पर 15 दिन और कैद भुगतनी पड़ेगी।







