PISTOL

Sonipat : नीरज बवाना गैंग के shooter के भाई को गोलियों से भूना, 15 गोलियां मारीं

CRIME सोनीपत

Sonipat में Gangster रवि मुनिया के भाई की 15 गोलियां मारकर हत्या  कर  दी गई। मृतक का भाई नीरज बवाना गैंग का सार्प शूटर है। गैंगवार की घटना से Sonipat में दहशत का माहौल है।

Sonipat में एक बार फिर गैंगवार का वारदात सामने आई है। जिला के गांव बरोना में Gangster रवि मुनिया के भाई बृजेश को सोमवार रात को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बृजेश को 15 गोलियां लगीं। वह मौके पर ही मर गया।

हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। बदमाश मोटर साइकिलों पर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक बृजेश कुमार का भाई रवि उर्फ मुनिया नीरज बवाना गैंग का शार्प शूटर है।

Whatsapp Channel Join

वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत खरखोदा थाना पुलिस के साथ एसटीएफ SONIPAT और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची। SONIPAT पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया। फिलहाल पुलिस हत्याकांड की गंभीरता से जांच कर रही है।

इससे पहले जुलाई महीने में Sonipat में भाऊ गैंग के तीन SHOOTER एसटीएफ सोनीपत व दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गए थे। दिल्ली की टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी और एसटीएफ SONIPAT की टीम ने छिन्नौली रोड पर नाका लगा रखा था। नाका पर पुलिस को देख तीनों ने 25 से 30 राउंड फायर किए जिसमें पुलिस ने बचाव में फायरिंग की तो तीनों घायल हो गए थे। इसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।

अन्य खबरें