Panipat शहर के 8 मरला चौक के पास एक महिला के साथ दो युवकों ने धोखाधड़ी कर उसके आभूषण लूट लिए। महिला से रास्ता पूछने का बहाना बनाकर उससे बातचीत की और बातों ही बातों में उसके कानों और गले से सोने के आभूषण उतरवा लिए। बदले में उसे एक रुमाल दिया, जिसमें पैसे होने का दावा किया गया। लेकिन जब महिला ने रूमाल खोला, तो उसमें मात्र 7 रुपए, कागज के टुकड़े, धागा और मिट्टी थीं।
घटना के बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता, शंकुतला, ने बताया कि वह जाटल रोड, गांव सौंधापुर की रहने वाली है और इस धोखाधड़ी से पूरी तरह से होश में नहीं थी। पुलिस अब इस गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।