drink alcohol

पति ने साथियों संग रची थी खौफनाक साजिश, शराब पिलाकर पत्नी को ट्रक से कुचलवाया

CRIME कैथल हरियाणा

कैथल के मटौर रोड पर 17 जनवरी को सड़क किनारे मिले शव की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने खुलासा किया कि महिला की हत्या उसके पति ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी। हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए आरोपी ने महिला को पहले शराब पिलाई, फिर सड़क पर लेटाकर ट्रक से कुचलने की योजना बनाई। जब ट्रक गड्ढे में फंस गया, तो आरोपी भाग गए।

एसपी राजेश कालिया ने बताया कि मृतका बनिता को आरोपी राजेश ने आठ साल पहले असम से शादी कर लाया था। राजेश पहले से शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां थीं। बनिता शराब की आदी थी और सौतेला व्यवहार करती थी, जिससे तंग आकर राजेश ने अपने दोस्तों कर्मबीर और संदीप के साथ हत्या की साजिश रची।

कैसे रची गई खौफनाक साजिश?

राजेश ने बनिता को कार में बैठाकर कलायत ले जाकर शराब पिलाई। नशे की हालत में उसे सड़क पर लिटाया और ट्रक से कुचल दिया ताकि यह एक्सीडेंट लगे। लेकिन ट्रक गड्ढे में फंसने के बाद आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस को घटनास्थल से मृतका का आधार कार्ड मिला। इसके आधार पर जांच की गई और ट्रक मालिक से पूछताछ में राजेश और उसके साथियों की साजिश का खुलासा हुआ।

वारदात में इस्तेमाल ट्रक बरामद

पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है। घटना में शामिल तीनों आरोपी ट्रक ड्राइवर हैं। पुलिस ने राजेश, कर्मबीर और संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। 17 जनवरी को दौड़ लगाने वाले युवकों ने सड़क किनारे शव देखा था। शव इतनी बुरी हालत में था कि कुत्तों ने उसे नोच रखा था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, जो अब पूरी हो चुकी है।

अन्य खबरें