Prayagraj रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और शाही ईदगाह केस में पक्षकार आशुतोष पांडे को सोमवार देर रात पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरे वॉट्सऐप वॉइस मैसेज और कॉल आए।
आशुतोष को 1:37 से 1:40 बजे के बीच 6 वॉइस मैसेज और 2:36 बजे वॉट्सऐप कॉल के जरिए धमकियां दी गईं। वॉइस मैसेज में कहा गया कि हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और कई हिंदू धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाया जाएगा।
कोर्ट में सुनवाई का दिन
मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस की सुनवाई होनी है। जन्मभूमि पक्ष को कोर्ट से महत्वपूर्ण फैसले की उम्मीद है।
पहले भी मिली धमकियां
आशुतोष ने बताया कि उन्हें पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं:
- 15 जनवरी: मथुरा में दर्ज मुकदमे में प्रधानमंत्री मोदी और भगवान को गालियां दी गई थीं।
- 23 फरवरी: फतेहपुर में बम धमाके की धमकी मिली।
- 14 मार्च: प्रयागराज सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
- 19 मार्च: कौशांबी में सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट जाते समय जान से मारने की धमकी मिली।
पुलिस की कार्रवाई
धमकी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई है। शामली, प्रयागराज, कौशांबी और मथुरा में केस दर्ज किए गए हैं। आशुतोष ने धमकी भरे 22 ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी हैं। पुलिस जांच कर रही है।
अधिकारियों को मेल
आशुतोष ने आला अधिकारियों को ईमेल के जरिए रिकॉर्डिंग भेजी हैं। वह पहले भी शाही ईदगाह में अवैध बिजली उपयोग की शिकायत कर चुके हैं, जिस पर कार्रवाई हुई थी।