theft arreest

Yamunanagar में व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने पकड़े चोर, 10 बाइक बरामद

CRIME यमुनानगर

हरियाणा के Yamunanagar में दो ऐसे चोरों को एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने पकड़ा है जो शहर से मोटर साइकिल चोरी करते थे और यूपी में ले जाकर बेचते थे। पूछताछ में पता चला है कि वह 10 बाइकों को अभी तक भेज चुके थे। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

यमुनानगर के एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने दो चोरों को चोरी की 10 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी यमुनानगर से बाइक को चोरी करने के बाद उसे उत्तर प्रदेश में ले जाकर उन्हें बडी ही असानी से बेच देते थे। यही नहीं कुछ बाइक को तो यह है 4 से 5 हज़ार रुपये में भेजते थे जबकि कई बाइक का यह स्पेयर पार्ट निकाल कर उसे आसानी से मार्केट में बेच देते थे।

हालांकि यमुनानगर पुलिस को इन दोनों चोरों की लंबे समय से तलाश थी और ऐसे में गुप्त सूचना के आधार पर एंटी व्हीकल स्टाफ ने जब इन दोनों को गिरफ्तार किया तो उनके पास से एक चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ के बाद इसे एक के बाद एक लगभग 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई। हालांकि इन दोनों चोरों से अभी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस इनको कोर्ट में पेश कर इनका पुलिस रिमांड पर लेगी। जिसके बाद इन आरोपियो से और भी गहनता से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि यमुनानगर में इन दिनों बाइक चोरी की वारदातें बड़ी हुई थी और एंटी व्हीकल स्टाफ इन चोरों की तलाश कर रहा था। फिलहाल उनके पकड़े जाने के बाद यमुनानगर में बाइक चोरी के मामलों में कुछ राहत जरूर मिलेगी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें