Manali Hotel Murder

Manali Hotel Murder : शादी का दबाव बनाया तो कर दी युवती की जिंदगी खत्म, वेलन टाइन डे पर किया था प्रपोज, शीतल हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा

CRIME पलवल

Manali Hotel Murder : हिमाचल प्रदेश के मनाली में मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी युवती की हत्या की मिस्ट्री पर बड़ा खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि गत 15 मई को भोपाल निवासी युवती शीतल कौशल की मनाली के एक होटल में हत्या की गई थी। मामले में पुलिस ने उसके आरोपी दोस्त को गिरफ्तार किया था। अब आरोपी से पुलिस पूछताछ में हत्या की गुत्थी से पर्दा उठाया है। आरोपी युवक विनोद ठाकुर ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि युवती उस पर बार-बार शादी का दबाव बना रही थी। उसने तंग आकर उसकी हत्या की है।

हरियाणा के पलवल निवासी आरोपी विनोद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि फेसबुक पर दोस्ती के साथ वह शीतल के साथ 3 साल से रिलेशन में था। अब शीतल शादी के लिए दबाव बनाने लगी थी और साथ रहने का कहती थी। जब वह इनकार करता तो वह पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती थी। जिससे वह परेशान रहने लगा था। विनोद ठाकुर का कहना है कि वह मुलाकात से पहले ही युवती की हत्या का मन बना चुका था। विनोद के अनुसार भोपाल के शाहपुरा निवासी शीतल उसके साथ घूमने के लिए मनाली पहुंची थी। दोनों होटल केडी विला के कमरा नंबर 302 में रुके थे। 15 मई को उसने युवती की हत्या कर दी।

वारदात का खुलासा तब हुआ, जब विनोद होटल से चेक आउट करने लगा। उसे अकेला ही निकलता देख होटल स्टाफ ने शीतल के बारे में पूछताछ की। खुद को घिरता देख वह भाग निकला। स्टाफ ने बैग खोला तो उसमें शीतल की लाश निकली। बाद में मनाली पुलिस ने कपड़े पर लगे दाग से पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मनाली पुलिस ने आरोपी विनोद को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। विनोद को हिमाचल प्रदेश की मनाली पुलिस ने शुक्रवार को कुल्लू कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड मांगा था। कोर्ट ने उसे सोमवार तक रिमांड पर भेज दिया। फिलहाल पुलिस विनोद से पूछताछ में जुटी है।

Whatsapp Channel Join

हत्या 1

पुलिस की मानें तो शीतल द्वारा पुलिस कंम्प्लेंट की धमकी से आरोपी विनोद इतना खफा हो गया कि उसने शीतल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। मनाली के होटल में पूरी प्लानिंग के साथ युवती की हत्या कर दी, लेकिन एक गलती ने उसके जुर्म का भांडा फोड़ दिया। फिलहाल, आरोपी ने पूछताछ में शीतल की हत्या करने का कारण बताया है। उधर शनिवार को भोपाल के शाहपुरा स्थित राजीव नगर में युवती के निवास पर उसका शव पहुंचा। इसके बाद शीतल के परिजनों द्वारा भदभदा विश्राम घाट कर उसका अंतिम संस्कार किया गया।

वर्ष 2021 में वेलन टाइन डे पर किया था प्रपोज

आरोपी विनोद ने मनाली पुलिस को बताया कि उसने 14 फरवरी 2021 को वेलन टाइन डे वाले दिन शीतल को प्रपोज किया था। इससे पहले उनकी बातचीत सिर्फ चैटिंग के जरिए होती थी। इसके बाद दोनों फोन पर बातचीत करने लगे थे। दिसंबर 2023 में उनकी पहली मुलाकात हुई। 10 दिन साथ रहने के बाद दोनों अपने-अपने घर लौट गए। इसके बाद पिछले कुछ दिन से शीतल ही मिलने के लिए दबाव बना रही थी। आरोपी के अनुसार वह डिलीवरी बॉय का काम करता है। ग्राहक अकसर कॉल करते हैं, लिहाजा मेरा मोबाइल व्यस्त रहता है। इससे वह मुझ पर शक करती थी। अधिकार जमाते हुए किसी भी लड़की से बातचीत न करने की हिदायत देती थी।

हत्या 2

मनाली पहुंचने से पहले 3 शहरों में गुजारे 7 दिन

आरोपी के अनुसार जब शीतल ने मिलने के लिए ज्यादा दबाव बनाया तो वह राजी हो गया। कई जगह घूमने के बाद दोनों मनाली पहुंचे। यहां घूमने की इच्छा भी शीतल की ही थी। मनाली के होटल से चेक आउट से पहले शीतल कहने लगी कि वह घर नहीं लौटेगी। मेरे साथ ही रहेगी, जबकि वह चाहता था कि वह घर लौट जाए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद खड़ा हो गया। शीतल ने धमकी दी कि हमारे पर्सनल फोटो उसके पास हैं। अगर साथ नहीं रखा तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज करा देगी। पुलिस के डर से आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

विनोद के अनुसार वह शीतल से मिलने कई बार भोपाल भी जा चुका था। 13 मई को मनाली पहुंचने से पहले दोनों उज्जैन में मिले थे। वहां से मथुरा गए और फिर राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम के लिए निकल पड़े। 5 मई से 11 मई तक का समय इन्हीं तीन शहरों में गुजारा। खाटू श्याम दर्शन के बाद बस से दोनों मनाली पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के मनाली में 15 मई को हुई भोपाल की युवती की हत्या के मामले में पुलिस उसके दोस्त से भी पूछताछ कर रही है।

अन्य खबरें