Haryana के रोहतक जिले में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसके हाथ-पैर बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंसकर गोली मार दी गई। हत्या से पहले उसे बुरी तरह से पीटा भी गया था। हत्या के बाद शव को सांपला के पास कुलताना रोड स्थित सोनीपत बाइपास पर फेंक दिया गया।
वारदात की सूचना मिलने पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची, जहां युवक का शव खून से लथपथ हालत में मिला। पुलिस का अनुमान है कि हत्या देर रात को की गई। मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में ‘D’ लिखा हुआ था, जिससे उसकी पहचान दिनेश के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस की जांच
पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहतक के सांपला में 334बी नेशनल हाईवे के साथ लगते खेतों में युवक का शव पड़ा हुआ है। युवक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव अर्धनग्न हालत में सोनीपत की ओर जाने वाली सर्विस लेन के पास पड़ा हुआ था।
मृतक के हाथ पर लिखा हुआ है ‘D’
जांच के दौरान पाया गया कि युवक के दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे, और उसके मुंह में भी कपड़ा ठूसा हुआ था ताकि वह चिल्ला न सके। उसके हाथ पर अंग्रेजी में ‘D’ और हिंदी में ‘दिनेश’ लिखा हुआ था। उसने चांदी का कड़ा भी पहना हुआ था। शव की जांच के दौरान पुलिस को गोली लगने के निशान भी मिले।
पुलिस का बयान
सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को यहां फेंका गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए PGI रोहतक भेज दिया है। हत्या के पीछे की वजह और आरोपियों का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। इसके लिए पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और वहां से गुजरने वाली गाड़ियों का भी पता लगाया जा रहा है।