Panipat

Panipat में तलवार और गंडासी लेकर घर में घुसे युवक, जान से मारने की धमकी देकर फरार

CRIME पानीपत

Panipat जिले के इसराना थाना क्षेत्र के गांव डाहर में एक मकान में कुछ युवक तलवार और गंडासी लेकर घुस गए। मकान मालिक के शोर मचाने पर वे जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। इस घटना को लेकर इसराना थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

गांव डाहर निवासी रविंद्र पुत्र महेंद्र सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर की रात करीब 2:18 बजे उन्हें रविंद्र पुत्र रोहताश ने बार-बार फोन किया। फोन उठाने पर उसने कड़क लहजे में रविंद्र से उसकी लोकेशन पूछी। जवाब में घर पर होने की बात सुनकर रविंद्र के दरवाजे पर दस्तक होने लगी।

दरवाजा खोलते ही रविंद्र ने देखा कि रमन, निक्का और तीन अन्य लोग तलवार और गंडासी लिए खड़े थे। दरवाजा बंद करने की कोशिश के दौरान उन्होंने रविंद्र पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी दो उंगलियां कट गईं। शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य उठे, जिन्हें देखकर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। रविंद्र और उसके परिवार ने इसराना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोषियों की तलाश जारी है।

अन्य खबरें