हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. Sushil Gupta ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी चुनाव में हार के डर से हिंसा पर उतर आई है।
डॉ. सुशील गुप्ता ने आरोप लगाया कि बीजेपी के गुंडों ने AAP विधायक और अग्रवाल समाज के नेता मोहिंदर गोयल पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने कहा, “ये लोग अग्रवाल समाज को कमजोर समझते हैं, लेकिन हम कमजोर नहीं हैं। 5 फरवरी को जवाब देंगे।
AAP नेता ने चुनाव आयोग और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर इस हमले पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?