Anna Hazare said on Kejriwal

Kejriwal पर बोले अन्ना हजारे, ‘केजरीवाल ने मेरी नहीं सुनी, ‘मैंने बहुत समझाया लेकिन समझ नहीं आया’, शराब का मुद्दा भारी पढ़ा’

दिल्ली देश बड़ी ख़बर हरियाणा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे जैसे-जैसे साफ होते जा रहे हैं, आम आदमी पार्टी (AAP) की हार तय मानी जा रही है। इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एक बार फिर अरविंद Kejriwal पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही इस नतीजे की भविष्यवाणी कर दी थी।

“शराब नीति में उलझे, सत्ता के लालच में बह गए”
अन्ना हजारे ने कहा कि केजरीवाल ने शराब की दुकानों पर ध्यान दिया और धन-दौलत के चक्कर में बह गए। उन्होंने याद दिलाया कि जब अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए थे, तब उन्होंने उन्हें चेताया था, लेकिन वह नहीं माने।

“नेता का बेदाग और त्यागी होना जरूरी”
अन्ना हजारे ने चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार का चरित्र, विचार और जीवन कलंक रहित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब किसी नेता में त्याग और अपमान सहने की क्षमता होती है, तभी जनता को उस पर विश्वास होता है।

Whatsapp Channel Join

पहले भी कर चुके हैं आलोचना
गौरतलब है कि अन्ना हजारे पहले भी केजरीवाल की आलोचना कर चुके हैं। लोकपाल आंदोलन के समय दोनों साथ थे, लेकिन राजनीति में आने के बाद अन्ना हजारे ने उनसे दूरी बना ली थी। अब एक बार फिर दिल्ली चुनाव में AAP की स्थिति को देखते हुए अन्ना हजारे ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

अन्य खबरें