महाकुंभ 5 2

Mahakumbh 2025: आखिरी वीकेंड: भीषण जाम, बदले ट्रेन रूट और स्कूल ऑनलाइन स्कूल, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ पार

देश उत्तर प्रदेश धर्म-कर्म

Prayagraj महाकुंभ अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है और इसके चलते शहर में अभूतपूर्व भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालुओं की भारी आमद के कारण शहर के प्रवेश बिंदुओं से लेकर अंदर तक भीषण ट्रैफिक जाम लग गया है। हालात यह हैं कि महज 500 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को दो घंटे तक लग रहे हैं।

Untitled design 2025 01 15T102034.000

10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, 8वीं तक के स्कूल ऑनलाइन

भीड़ और ट्रैफिक की विकट स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 24 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब यह परीक्षा 9 मार्च को आयोजित की जाएगी। वहीं, कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, और उनकी पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी।

Whatsapp Channel Join

mahamkumbh
mahamkumbh

ट्रेनों पर असर: 8 ट्रेनें रद्द, 4 के बदले रूट

महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज आने-जाने वाली 8 ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया है। इसके अलावा, 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। प्रयागराज में अब सिर्फ वहीं गाड़ियां प्रवेश कर सकती हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन यूपी-70 (प्रयागराज) में हुआ हो।

metro 6

महाशिवरात्रि पर संगम स्नान के लिए पुख्ता स्वास्थ्य व्यवस्था

महाशिवरात्रि के मौके पर संगम स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के निर्देश दिए हैं। स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में आपातकालीन सुविधाओं को बढ़ाया गया है।

Screenshot 2025 01 03 211345

सीएम योगी आज प्रयागराज दौरे पर

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 1 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। वे त्रिवेणी गेस्ट हाउस, अरैल में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे। इसके बाद वे संगम घाट, लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट के दर्शन भी करेंगे।

अब तक 59.31 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

महाकुंभ के समापन में अब केवल 5 दिन शेष हैं। रात 8 बजे तक 1.28 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे, जबकि अब तक कुल 59.31 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

kumbh2 1

आखिरी दिनों में भीड़ और बढ़ने की संभावना

जैसे-जैसे महाकुंभ का समापन निकट आ रहा है, श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ने की संभावना है। प्रशासन ने ट्रैफिक और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तैयारियां तो की हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए और बेहतर प्रबंधन की जरूरत महसूस की जा रही है।

अन्य खबरें