T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया दिल्ली पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। विश्व विजेता टीम के सदस्यों की एक झलक पाने के लिए क्रिकेट फैंस की भीड़ सुबह पांच बजे से ही जुटने लगी थी। विश्व कप जीतने के बाद बेरिल तूफान के कारण टीम इंडिया बारबाडोस में फंसी हुई थी।
बीसीसीआई की ओर से स्पेशल फ्लाइट का प्रबंध किए जाने के बाद भारतीय टीम दिल्ली पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय टीम के सदस्य आईटीसी मोर्या होटल पहुंचे। जहां विश्व विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों के स्वागत में होटल में स्पेशल केक तैयार किया गया था। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी। विश्व विजेता खिलाड़ी पीएम मोदी देश की ओर से खिलाड़ियों को बधाई देंगे। इसके बाद टीम के सदस्य मुंबई रवाना होंगे। मुंबई में टीम के जोरदार स्वागत की तैयारियां है और मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड होगी।

11 बजे होगी पीएम से मुलाकात
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सदस्य आज सुबह 11 बजे प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम हाउस में होने वाली इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया के सदस्यों को देश की ओर से बधाई देंगे। टीम इंडिया के सदस्या पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट भी करेंगे। भारतीय टीम के साथ हेड को राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे।
फोन पर की बातचीत

विश्व कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया के सदस्यों से फोन पर बातचीत की थी और उन्हें विश्व कर जीतने की बधाई दी थी। पीएम मोदी ने एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा था कि टीम इंडिया ने 140 करोड़ देशवासियों को गर्व करने का मौका दिया है।