Arvind Kejriwal आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। सुबह 11:30 बजे उन्होंने CM हाउस में विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी। AAP पार्टी दोपहर 12 बजे नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगी। शाम 4:30 बजे, केजरीवाल उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। खास बात यह है कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन भी है।
नए सीएम के संभावित नाम
सूत्रों के अनुसार, आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और सुनीता केजरीवाल में से कोई एक व्यक्ति दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बन सकता है। नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट के शपथ ग्रहण की तारीख भी इसी हफ्ते तय की जाएगी।
शराब नीति केस में जमानत के बाद इस्तीफा
13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि जनता तय करे कि वह ईमानदार हैं या बेईमान। अगर जनता ने उन्हें समर्थन दिया और विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रहे, तो वह फिर से मुख्यमंत्री पद पर लौट सकते हैं।