Mohan Lal Badauli

Kejriwal के बयान पर BJP प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली का कड़ा जवाब, कहा- झूठ की चलती फिरती दुकान

दिल्ली देश बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द Kejriwal द्वारा हरियाणा को लेकर दिए गए बयान पर BJP प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने केजरीवाल को “झूठ की चलती फिरती दुकान” और “झूठ के पर्यायवाची” करार देते हुए कहा कि केजरीवाल की राजनीति केवल झूठ बोलने तक ही सीमित रह गई है।

केजरीवाल के 11 बड़े झूठ का किया खुलासा

बडौली ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उनके 11 बड़े झूठ गिनाए। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने अन्ना हजारे के आंदोलन का लाभ उठाकर खुद को ईमानदार और देशभक्त साबित करने की कोशिश की, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद वह भारतीय इतिहास के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बन गए।

बडौली ने बताया कि केजरीवाल ने सीएम बनने से पहले दावा किया था कि वह लाल बत्ती की गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन सत्ता में आने के बाद वह महंगी गाड़ियों में घूमने लगे और खुद को आम आदमी बताने वाले केजरीवाल ने शीशमहल में ऐशो आराम करना शुरू कर दिया।

Whatsapp Channel Join

पंडित मोहन लाल बडौली ने कहा कि केजरीवाल महिला सम्मान की बात करते हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल को अपने निजी आवास पर बुलाकर उन्हें प्रताड़ित करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर झूठी प्रचारबाजी की, जबकि दिल्ली के लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं उठा पाए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल ने 10 साल में एक भी नई बस नहीं चलवाई और न ही पीएम मोदी की हर घर नल योजना दिल्ली में लागू की। इसके अलावा, केजरीवाल ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीबों को घर देने का वादा किया था, जो वह पूरा नहीं कर पाए।

केजरीवाल को सार्वजनिक माफी की चुनौती

बडौली ने कहा, “केजरीवाल ने यमुना को 2025 तक साफ करने का वादा किया था, लेकिन जब वह इसमें असफल हो गए और अपनी सत्ता खोने के डर से बौखलाए, तो उन्होंने हरियाणा की जनता पर झूठा आरोप लगाया।” उन्होंने यह भी कहा कि यमुना सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि हर हरियाणवी के लिए मां समान है और हम इसे पूजा करते हैं, इसमें जहर नहीं मिलाते।

पंडित मोहन लाल बडौली ने केजरीवाल को अपने बयान के लिए माफी मांगने की चुनौती दी और कहा, “उन्हें शर्म आनी चाहिए, जो पवित्र हरियाणवी भूमि के लोगों का अपमान कर रहे हैं।

अन्य खबरें