Delhi के कैर गांव से 10 दिन पहले लापता हुए विजयपाल (40) का शव हरियाणा के बहादुरगढ़ स्थित गांव सिद्दीपुर में उसके ही प्लॉट पर बने कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। शव पूरी तरह गली-सड़ी अवस्था में था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक विजयपाल दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) के मुंडैला डिपो में सफाईकर्मी था। 10 नवंबर को वह घर से लापता हो गया था। शव की पहचान विजयपाल के छोटे भाई राजकुमार की पत्नी शर्मिला ने की, जब वह अपने प्लॉट पर पानी की टंकी रखने आई और कमरे में शव लटका हुआ देखा।
शर्मिला ने परिजनों को सूचना दी, और जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि शव पर एसिड डाला गया था, जिससे पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी। शव पहचान में नहीं आ रहा था।
राजकुमार ने बताया कि विजयपाल अक्सर इस प्लॉट पर आता-जाता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और कहा कि शव को लटकाकर उसकी पहचान मिटाने की कोशिश की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।