Delhi assembly,

दिल्ली विधानसभा में शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश, भगत सिंह-अंबेडकर की तस्वीरों पर गरमाई सियासत

दिल्ली देश बड़ी ख़बर

दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति पर CAG रिपोर्ट सदन में पेश की गई, जिसे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सदन के सामने रखा। वहीं, LG वीके सक्सेना ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस रिपोर्ट को पहले जानबूझकर रोका गया था, जिससे संविधान का उल्लंघन हुआ।

CAG रिपोर्ट के अलावा सदन में भगत सिंह और डॉ. अंबेडकर की तस्वीरें हटाने का मुद्दा गरमा गया। AAP विधायकों ने इस पर जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते नेता विपक्ष आतिशी समेत 13 विधायकों को पूरे दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

विपक्ष का आरोप और बीजेपी का पलटवार

Whatsapp Channel Join

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सीएम ऑफिस में अंबेडकर की तस्वीर हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगाई है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या पीएम मोदी बाबा साहेब अंबेडकर से भी बड़े हैं। इस बीच, दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने CAG रिपोर्ट को AAP के काले कारनामों का पर्दाफाश बताया और कहा कि अब दिल्ली की जनता को उन पर कार्रवाई होते देखनी चाहिए।

अन्य खबरें