Rohtak Congress candidate Deepender Hooda

Breaking: दीपेन्द्र हुड्डा ने Delhi में जाट आरक्षण और केजरीवाल की चिट्ठी पर किया पलटवार

दिल्ली झज्जर बड़ी ख़बर

Delhi में जाट समाज को आरक्षण और केजरीवाल की चिट्ठी को लेकर दीपेन्द्र हुड्डा ने तीखा बयान दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यह चिट्ठी चुनाव के समय ही क्यों याद आई। हुड्डा ने केजरीवाल की चिट्ठी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें चुनावों के दौरान ही यह मुद्दा क्यों याद आया।

दावा – केजरीवाल की पार्टी भाजपा की ‘बी-टीम’

दीपेन्द्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी आप हरियाणा में भा.ज.पा. की बी-टीम की तरह काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में केजरीवाल को गठबंधन के धर्म को याद नहीं आया।

Whatsapp Channel Join

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का दावा

दीपेन्द्र हुड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन का दावा किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग कांग्रेस शासन में किए गए विकास कार्यों को याद कर रहे हैं, और इसका असर चुनावों में दिखेगा।

सीएलपी लीडर पर सवाल टाला

जब दीपेन्द्र हुड्डा से सीएलपी लीडर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सवाल का जवाब टालते हुए कहा कि कांग्रेस सही समय पर इस बारे में उचित फैसला लेगी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बताया किसान विरोधी

दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने इसे किसान विरोधी बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, जबकि किसान इसका नुकसान उठा रहे हैं।

भा.ज.पा. सरकार पर आरोप

दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा की भा.ज.पा. सरकार पर आरोप लगाया कि उसने कांग्रेस शासन में मंजूर की गई योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के बजाय योजनाओं को रोककर किसानों और जनता का हक मार रही है।

Read More News…..