CM

Delhi विधानसभा चुनाव: CM नायब सिंह सैनी ने AAP पर निशाना, बोले-केजरीवाल ने दिल्ली तो को नहीं अपना घर जरूर पैरिस बनाया

दिल्ली

Delhi हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाएं कीं। राजेंद्र नगर, पटेल नगर और शालीमार बाग में आयोजित इन जनसभाओं में मुख्यमंत्री सैनी ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।

सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में केवल अपना घर पेरिस जैसा बनाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज आप की नहीं, आपदा की सरकार है, जिसे हटाने का समय आ चुका है।

मुख्यमंत्री सैनी ने शराब घोटाले और मुफ्त शराब स्कीम का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल ने नशे को बढ़ावा देकर गरीबों के अरमानों को कुचला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल तो तिहाड़ जेल से छुट्टी पर आए हैं और 8 फरवरी के बाद वापस तिहाड़ चले जाएंगे।

Whatsapp Channel Join

भाजपा के लिए किया विकास का वादा
सैनी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं को लागू किया जाएगा। उन्होंने यमुना को साफ करने, हर घर में नल से स्वच्छ जल पहुंचाने, आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने मोदी जी की हर योजना को धरातल पर उतारा है, अब दिल्ली की बारी है। भाजपा सत्ता में आई तो दिल्ली में खुशहाली का नया दौर शुरू होगा।

सैनी ने लोगों से सीधा संवाद करते हुए पूछा कि क्या केजरीवाल सरकार ने अपने वादे पूरे किए? अंत में मुख्यमंत्री सैनी ने दिल्लीवासियों को हरियाणा आने का न्योता देते हुए कहा कि हरियाणा में किसी भी काम के लिए आप मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।

अन्य खबरें