Delhi: रमेश बिधूड़ी ने आतिशी पर किया अपमानजनक बयान, कहा- 'हिरनी की तरह घूम रही हैं'

Delhi: रमेश बिधूड़ी ने आतिशी पर किया अपमानजनक बयान, कहा- ‘हिरनी की तरह घूम रही हैं’

दिल्ली

Delhi की कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी पर आपत्तिजनक बयान दिया। बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी की तरह घूम रही हैं।

इसके अलावा, बिधूड़ी ने केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह शीशमहल में रहते हैं और 2 करोड़ की कार चलाते हैं। बिधूड़ी ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को जेल नहीं भेजा, बल्कि वे सोनिया गांधी की गोदी में बैठ गए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के 8 करोड़ रुपये हजम कर गए।

इससे पहले, 5 जनवरी को बिधूड़ी ने भाजपा की परिवर्तन रैली के दौरान रोहिणी में कहा था कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है और वह मार्लेना से सिंह बन गई हैं। उस दिन बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर भी टिप्पणी करते हुए कहा था कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कों को बना दिया गया है, वैसे ही कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे। हालांकि, बाद में इस बयान पर माफी मांग ली थी।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..