ED keeps an eye on the minister close to Kejriwal

Kejriwal के करीबी मंत्री पर ED की नजर, पूछताछ के लिए बुलाया कार्यालय, PMLA के तहत बयान दर्ज कराने के निर्देश

दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Kejriwal) को शराब नीति केस में गिरफ्तार किया जा चुका था और अब उनके करीबी मंत्री कैलाश गहलोत को भी ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है। गहलोत नजफगढ़ से AAP के विधायक हैं और वे केजरीवाल सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री के पद पर हैं।

बता दें कि ED ने गहलोत को तत्काल पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया है और उनसे धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। एजेंसी का कहना है कि गहलोत मंत्रियों के उस समूह का हिस्सा थे, जिसने 2021-22 के लिए शराब नीति बनाई थी। साथ ही ED ने शराब नीति साउथ लॉबी को लीक की गई थी। जिसमें तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता भी शामिल थी। इस आरोप में AAP और उसके नेताओं को 100 करोड़ की रिश्वत देने का भी आरोप है।

ED keeps an eye on the minister close to Kejriwal - 2

इस केस में पहले ही आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार किया था। ये दोनों न्यायिक हिरासत में हैं। इसी केस में 15 मार्च को के कविता और 21 मार्च को CM अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट किया गया था।

Whatsapp Channel Join

सरकारी बंगले में रहता था नायर

एजेंसी ने इसी केस में पहले से गिरफ्तार AAP संचार प्रभारी विजय नायर को लेकर भी बताया था कि नायर गहलोत को दिए गए सरकारी बंगले में रहता था। ED ने किसी लोक सेवक के सरकारी आवास का इस्तेमाल किसी और को उपयोग करने की अनुमति देने पर इसे आपराधिक विश्वासघात करार देते हुए केस की जांच CBI से करवाने कहा था।

ED keeps an eye on the minister close to Kejriwal - 3

ED keeps an eye on the minister close to Kejriwal - 4