ED tightens its grip on BBC India, fines ₹3.44 crores, takes action against three directors

BBC इंडिया पर ED का शिकंजा, ₹3.44 करोड़ का जुर्माना, तीन डायरेक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई

दिल्ली

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर 3.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही ED ने इसके तीन डायरेक्टर्स पर भी 1.14 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। यह आदेश भारतीय विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत जारी किया गया।

FDI नियमों का उल्लंघन और ED का एक्शन
BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया, जो 100% FDI वाली कंपनी है, ने 2019 में सरकार द्वारा जारी डिजिटल मीडिया FDI सीमा 26% के नियम का उल्लंघन किया। इस दौरान कंपनी ने अपने FDI को 100% बनाए रखा। ED ने 4 अगस्त 2023 को कंपनी और इसके तीन डायरेक्टर्स को एक शो-कॉज नोटिस जारी किया था। इसके बाद, ED ने कंपनी पर 3.44 करोड़ रुपये का जुर्माना और FEMA के उल्लंघन के लिए हर दिन ₹5,000 का जुर्माना लगाया है, जब तक कंपनी नियमों का पालन नहीं करती।

इनकम टैक्स रेड और BBC के खिलाफ कार्रवाई
इससे पहले, फरवरी 2023 में इनकम टैक्स विभाग ने BBC के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों पर रेड की थी। BBC पर इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी का आरोप था। रेड के दौरान, विभाग ने वित्त डिपार्टमेंट के कर्मचारियों के मोबाइल और लैपटॉप-डेस्कटॉप जब्त कर लिए थे। इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने इसे “अघोषित आपातकाल” करार दिया था, जबकि भाजपा ने पलटवार करते हुए 1970 में इंदिरा गांधी द्वारा BBC पर बैन लगाने का संदर्भ दिया था।

Whatsapp Channel Join

BBC वर्ल्ड सर्विस का संचालन और फंडिंग
BBC वर्ल्ड सर्विस ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के तहत कार्य करता है और ब्रिटिश सरकार की संस्था है। यह 40 भाषाओं में खबरें प्रसारित करता है और इसे ब्रिटेन की संसद द्वारा फंडिंग की जाती है। BBC का प्रबंधन फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस द्वारा किया जाता है और यह डिजिटल, कल्चर, मीडिया और स्पोर्ट्स विभाग के अंतर्गत काम करता है।

Read More News…..