होली स्पेशल ट्रेन 8 से 18 मार्च तक नई दिल्ली कटरा रूट पर सफर आसान

होली स्पेशल ट्रेन: 8 से 18 मार्च तक नई दिल्ली-कटरा रूट पर सफर आसान!

दिल्ली हरियाणा

होली पर्व को देखते हुए 8 से 18 मार्च तक होली स्पेशल ट्रेन का संचालन
नई दिल्ली से कटरा तक चलेगी विशेष ट्रेन, सोनीपत सहित कई स्टेशनों पर ठहराव
तकनीकी कारणों से कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, यात्रियों को भारी वेटिंग का सामना

Holi Special Train: होली पर्व के मद्देनजर रेलवे ने 8 से 18 मार्च तक होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस विशेष ट्रेन के संचालन से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

नई दिल्ली से जम्मू के माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन तक यह एसी डिब्बों वाली होली स्पेशल ट्रेन (04081-04082) सप्ताह में तीन दिन दिल्ली और चार दिन कटरा से चलेगी। ट्रेन संख्या 04081 सोमवार, बुधवार और शनिवार को रात 11:45 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:40 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04082 मंगलवार, वीरवार और शनिवार को कटरा से रात 9:20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Whatsapp Channel Join

सोनीपत सहित इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

होली स्पेशल ट्रेन का ठहराव सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंढारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और शहीद कप्तान तुषार महाजन स्टेशन ऊधमपुर पर रहेगा। इसका लाभ लंबी दूरी के यात्रियों के साथ-साथ दिल्ली-अंबाला रूट के दैनिक यात्रियों को भी मिलेगा।

ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को दिक्कत

दिल्ली मंडल में तकनीकी कारणों से कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पिछले दस दिनों से रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को मालवा एक्सप्रेस (12919-12920), झेलम एक्सप्रेस (11077-11078), धनबाद गरीब रथ स्पेशल (03309-03310) और जम्मूतवी एक्सप्रेस (18101) का संचालन रद्द रहा। वहीं, संभलपुर एक्सप्रेस (18309-18310) को जम्मू तवी के बजाय अमृतसर तक चलाया गया। इन ट्रेनों के रद्द होने से अन्य गाड़ियों में टिकट बुकिंग में भारी वेटिंग चल रही है, जो 40 से 120 तक पहुंच चुकी है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिससे बढ़ती भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है।