Kejriwal'

Kejriwal का BJP पर बड़ा आरोप: कहा- हरियाणा ने दिल्ली के पानी में जहर मिला दिया, CM Saini ने किया पलटवार

दिल्ली देश बड़ी ख़बर

दिल्ली विधानसभा चुनाव के समीप आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज हो गया है। सोमवार (27 जनवरी) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Kejriwal ने हरियाणा की BJP सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी ने ऐसा काम किया है जो पहले कभी नहीं देखा गया। दिल्ली के पीने के पानी में हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पानी आता है, लेकिन हरियाणा की बीजेपी सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया था।”

Kejriwal

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियरों की तत्परता के कारण उस जहर से भरे पानी को दिल्ली में घुसने से रोक लिया गया, वरना यह कई लोगों की जान ले सकता था।

चुनाव आयोग से की हस्तक्षेप की अपील

केजरीवाल ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि दिल्ली के लोग इस त्रासदी से बच सकें। उन्होंने कहा कि इस पानी में जो जहर मिला था, उसे पानी के ट्रीटमेंट प्लांट में भी नहीं साफ किया जा सकता था, और इसी कारण दिल्ली के एक तिहाई हिस्से में पीने के पानी की भारी कमी हो गई है।

आतिशी ने ईसी से मांगा मिलने का वक्त

download 48 1

मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि हरियाणा की ओर से यमुना में अत्यधिक अमोनिया वाला पानी छोड़ा जा रहा है। इसकी वजह से दिल्ली के 3 बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लाट वजीराबा, चंद्रावत और ओखला प्लांट बंद होने की कगार पर हैं। चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश बताते हुए आतिशी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है और मिलने का समय भी मांगा है।

मंगलवार दोपहर तक देना होगा जवाब

सूत्रों के मुताबकि, भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार को हरियाणा से दिल्ली को आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया के स्तर में वृद्धि के आरोपों के संबंध में मंगलवार दोपहर तक तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

सीएम सैनी ने किया पलटवार

Screenshot 4006 1

केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों से मुलाकात की। लोगों ने बताया कि हरियाणा से 35 किमी दूरी के बाद ही लोगों दिल्ली में गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। केजरीवाल ने यमुना को साफ करने की बात कही थी, लेकिन अब 28 नाले गंदा पानी छोड़ रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी उन्हीं की है।” सैनी ने कहा कि, “केजरीवाल को लोग अब चलता करने वाले हैं।”

अनिल विज ने भी साधा निशाना

Former Haryana Cabinet Minister Anil Vij

मुख्यमंत्री के बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं। सभी पत्रकारों और विश्लेषकों को उस जगह पर ले जाएं, जहां से दिल्ली में यमुना एंट्री करती है। वहां पानी की गुणवत्ता की जांच कर लो। फिर दिल्ली में पानी की गुणवत्ता को चेक कर लो। उन्हें अंतर साफ दिखाई देगा। दिल्ली में यमुना को साफ करना केजरीवाल का काम था, जिसे वह पूरा नहीं कर सके।

अन्य खबरें