Kiran Choudhary expressed gratitude to the Azerbaijan High Commission in Baku for the 15th session of the APA

किरण चौधरी ने APA के 15वें सत्र के लिए बाकू में अज़रबैजान हाई कमीशन का किया आभार व्यक्त

दिल्ली राजनीति

राज्यसभा सांसद श्रीमती किरण चौधरी आज Asian Parliamentary Assembly (APA) के 15वें पूर्ण सत्र में भाग लेने के लिए बाकू, अज़रबैजान पहुंची। इस मौके पर उन्होंने अज़रबैजान हाई कमीशन का आभार व्यक्त करते हुए गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद दिया।

भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव
किरण चौधरी ने इस आयोजन में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंचों पर वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

आयोजन में अहम विषयों पर चर्चा
इस महत्वपूर्ण सत्र में एशियाई देशों के बीच सहयोग, संसदीय संवाद और विकास से जुड़े कई अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, जो एशिया के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक हैं।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..