karnal

मैट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी की तलाश, प्यार के नाम पर 33 लाख की ठगी!

दिल्ली

दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 एक्सटेंशन में रहने वाले 45 वर्षीय युवक ने दो साल की अकेली जिंदगी के बाद जीवनसाथी की तलाश में मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया। एक प्रोफाइल पसंद आया, बातचीत शुरू हुई और कुछ ही दिनों में युवक को लड़की पर इतना भरोसा हो गया कि उसने अपने जीवनभर की कमाई ऑनलाइन ट्रेडिंग में लगा दी, लेकिन यह भरोसा उसे 33.50 लाख रुपये की भारी ठगी के जाल में फंसा गया।

ऐसे बुना गया प्यार और ठगी का जाल

21 नवंबर 2024 को युवक की मुलाकात इस लड़की से हुई। शुरुआत में लड़की ने शेयर मार्केट और ट्रेडिंग की अपनी ‘एक्सपर्ट स्किल्स’ के बारे में बताया और उसे एक ट्रेडिंग वेबसाइट पर रजिस्टर करवा दिया। पहले निवेश के रूप में युवक ने 50,000 रुपये लगाए, जिससे उसे 50 डॉलर (करीब 4,000 रुपये) की कमाई भी हुई। इस छोटे से मुनाफे ने लड़की की बातों पर युवक का विश्वास और पक्का कर दिया।

Whatsapp Channel Join

इसके बाद 27 से 29 नवंबर 2024 के बीच, लड़की ने चार बार में युवक से 33 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। यह रकम उसने अपने व्यवसाय से निकालकर निवेश की थी। लड़की ने उसे भरोसा दिलाया था कि जरूरत पड़ने पर वह कभी भी अपना पैसा वापस निकाल सकता है।

हकीकत जानकर उड़े होश, अब पुलिस कर रही जांच

जब युवक को शक हुआ और उसने अपना पैसा निकालने की कोशिश की, तो उसे एहसास हुआ कि यह सब एक बड़ा धोखा था। जब लड़की से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उसका नंबर बंद मिला और ट्रेडिंग वेबसाइट पर भी कोई जवाब नहीं मिला।

घबराए युवक ने तत्काल ईस्ट दिल्ली साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब साइबर पुलिस इस मामले में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और बैंक ट्रांजेक्शनों की जांच कर रही है।

अन्य खबरें