Olympian boxer Vijendra Singh left Congress and joined BJP - 2

Olympian boxer Vijendra Singh ने कांग्रेस छोड़ थामा BJP का दामन, New Delhi मुख्यालय में ली पार्टी की सदस्यता

दिल्ली राजनीति

भिवानी में रहने वाले ओलिंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह(Olympian boxer Vijendra Singh) ने बुधवार को कांग्रेस को छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। उन्होंने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली। विजेंद्र 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे, जब पार्टी ने उन्हें साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे हार गए थे।

बता दें कि विजेंद्र जाट समुदाय से हैं, उन्होंने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। भाजपा में शामिल होने के बाद विजेंद्र ने कहा मैं विकास और देश की तरक्की के लिए भाजपा से जुड़ा हूं। मैं चाहता हूं कि लोगों का भला कर सकूं। हरियाणा के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर विजेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने हमेशा गलत को गलत और सही को सही कहा है। मैं भाजपा में शामिल होकर बहुत सारे खिलाड़ियों का भला करूंगा।

Olympian boxer Vijendra Singh left Congress and joined BJP - 2

उन्होंने 2024 में हरियाणा के भिवानी से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन पार्टी फैसला करेगी। बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने 3 महीने पहले एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया था, जिसमें उन्होंने राजनीति को राम-राम भाई लिखा था।

Whatsapp Channel Join

Olympian boxer Vijendra Singh left Congress and joined BJP - 3

ड्रग तस्कर के साथ भी जुड़ चुका नाम

हरियाणा में सबसे ज्यादा 22.2 प्रतिशत जाट वोटर हैं। विजेंद्र सिंह जाट हैं, ऐसे में भाजपा उन्हें हरियाणा में पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के दौरान प्रमुख चेहरा बना सकती है। विजेंद्र सिंह ने बॉलीवुड में भी कुछ काम किया है। उनकी फिल्म फगली रिलीज हुई थी, लेकिन इसे औसत से ऊपर की रिव्यू मिली थी। पंजाब पुलिस ने उनके घर से एक ड्रग तस्कर के साथ जुड़े नाम की पुलिस ने बरामद की थी, लेकिन विजेंद्र और उनकी पत्नी ने अपने आपको निर्दोष बताया था।

Olympian boxer Vijendra Singh left Congress and joined BJP - 4

Olympian boxer Vijendra Singh left Congress and joined BJP  - 5

  • youth was kidnapped and beaten up in Panipat, police registered a case and started investigation

    Panipat में युवक का अपहरण और मारपीट, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

  • Hisar: 14 cars and bikes burnt in a sudden fire, explosions caused panic

    Hisar: अचानक आग में 14 गाड़ियां और बाइकें जल गईं, धमाकों से मची अफरा-तफरी

  • Gurugram Medanta case: Air hostess digitally raped in ICU, hospital employee arrested

    Gurugram मेदांता केस: ICU में एयर होस्टेस से डिजिटल रेप, अस्पताल कर्मचारी गिरफ्तार