Threat to bomb these hospitals of Delhi

Delhi के इन अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, 1 महीने में चौथी घटना

दिल्ली देश

Delhi के चार अस्पतालों को मंगलवार की सुबह ईमेल के जरिये, बम से उड़ाने की धमकी दी गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद्र बंधु अस्पताल से बम की धमकी वाले ईमेल मिलने के बारे में फोन पर सूचना प्राप्त हुई। रविवार को दिल्ली के 20 अस्पतालों, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) और उत्तर रेलवे के रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) के कार्यालय को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

पिछले एक महीने में चौथी घटना

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने बताया कि उन्हें सबसे पहले दिल्ली के अशोक विहार स्थित दीप चंद बंधु अस्पताल से सुबह 9.45 बजे कॉल आया। इसके बाद सुबह 10.55 में डाबरी स्थित दादा देव अस्पताल, 11.01 बजे फर्श बाजार स्थित हेडगेवार अस्पताल और 11.12 बजे शाहदरा स्थित जीटीबी अस्पताल से सूचना मिली। दिल्ली में पिछले एक महीने में यह चौथी घटना है, जब अस्पतालों समेत कई जगहों पर इस तरह की धमकियां मिली हैं।

Whatsapp Channel Join

इससे पहले रविवार (12 मई) को दिल्ली एयरपोर्ट, 20 अस्पताल और उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 1 मई को दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने का ई-मेल भेजा गया था। बाद में पुलिस ने इस सूचना को फर्जी बताया था। 30 अप्रैल को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

अन्य खबरें