GckNfsyXMAAP4t 673ac65e31edc

JNU में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग पर बवाल, छात्रों के बीच झड़प

दिल्ली News

Delhi जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में गुरुवार को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान विवाद हो गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आयोजित इस स्क्रीनिंग पर कुछ छात्रों ने विरोध जताया। स्थिति तब बिगड़ी जब पथराव हुआ और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए गए।

फिल्म 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है। इस घटना के समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। कुछ छात्रों ने कहा कि “यह फिल्म एकपक्षीय है। इसमें सिर्फ गोधरा कांड के बाद के घटनाक्रम को दिखाया गया है, लेकिन उन कारणों को नजरअंदाज किया गया है जिनकी वजह से यह हादसा हुआ।”

ABVP का कहना है कि यह फिल्म सच्चाई को उजागर करती है और इसे दिखाने का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक घटनाओं से अवगत कराना है। वहीं, विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि फिल्म राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा देती है और इससे यूनिवर्सिटी के शांतिपूर्ण माहौल को नुकसान पहुंच सकता है।

स्क्रीनिंग के दौरान कुछ छात्रों ने पथराव किया और परिसर में लगे फिल्म के पोस्टरों को फाड़ दिया। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें