Delhi CM Arvind Kejriwal Arrest Live Updates

Arvind Kejriwal तिहाड़ जेल से आएंगे बाहर? दिल्ली हाई कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

दिल्ली देश राजनीति

दिल्ली शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal के लिए आज का दिन अहम है। उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है तो वहीं मंगलवार को सीबीआई ने उनसे गहन पूछताछ की है उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। सीबीआई की टीम ने तिहाड़ जेल जाकर केजरीवाल से पूछताछ की। उससे पहले मंगलवाल को ही हाई कोर्ट से दिल्ली के सीएम को बड़ा झटका भी लगा। कोर्ट ने उनकी जमानत पर रोक लगा दी थी। बता दें कि निचली अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी लेकिन हाई कोर्ट की रोक के बाद केजरीवाल जेल से रिहा नहीं हो सके थे।

अरविंद केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा स्टे लगाने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में करीब साढ़े 11 बजे सुनवाई होगी। केजरीवाल के वकील सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल का प्रोडक्शन वारंट राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए जाने की बात भी कोर्ट के सामने रखेंगे।

सीबीआई कर सकती है गिफ्तारी की मांग

Whatsapp Channel Join

तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की टीम ने कल करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की। इस दौरान शराब घोटाला मामले में केजरीवाल का बयान भी रिकॉर्ड किया गया। आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई केजरीवाल को पेश करेगी और गिरफ्तारी की मांग कर सकती है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश चल रही है। आप ने कहा है कि सीबीआई की टीम साजिश के तहत केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी जिससे कि उन्हें बेल ना मिल सके।

अन्य खबरें