दिल्ली शराब घोटाला(Delhi liquor scam) मामले को लेकर मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) को राउज ऐवन्यू कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने CBI मामले में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत(Judicial Custody) को 7 मई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और के कविता की न्यायिक हिरासत को सात मई तक बढ़ा दिया है।
बता दें कि बुधवार को CBI मामले में चार्ज फ्रेम करने पर अभी शुरू नहीं करने की मांग वाली याचिका पर राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने CBI से जवाब मांगा और उसके बाद राउज ऐवन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी है। सिसोदिया के वकील ने जज से कहा कि हमको कोर्ट रूम से वॉक आउट नहीं किया गया था, हम उसके लिए माफी भी मांगते है।
इस पर जज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमने पहले बार इस तरह का बर्ताव देखा है, जैसे आपकी दलील पूरी हुई आप सभी कोर्ट के बाहर चले गए। यह किस तरह का बर्ताव है कि आप सभी कोर्ट के बाहर बिना कोर्ट से इजाज़त लिए और कोर्ट को बिना बातए चले गए थे।





