82वें Golden Globe Award का भव्य आयोजन लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में हुआ, जहां दुनियाभर की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। भारत की ओर से पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को दो कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, पायल को कड़ी टक्कर के बीच दोनों कैटेगरी में हार का सामना करना पड़ा।
बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड छूते-छूते रह गईं पायल
पायल कपाड़िया बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड की दौड़ में बेहद करीब थीं, लेकिन यह सम्मान ब्रैडी कॉर्बेट ने अपनी फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए जीत लिया। इस कैटेगरी में पायल को जैक्स ऑडियार्ड (एमिलिया पेरेज), सीन बेकर (एनोरा) और एडवर्ड बर्गर (कॉन्क्लेव) जैसे दिग्गजों से कड़ी टक्कर मिली।
‘एमिलिया पेरेज’ ने छीन ली बेस्ट मोशन पिक्चर – नॉन इंग्लिश लैंग्वेज ट्रॉफी
भारत को एक और झटका तब लगा, जब ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ बेस्ट मोशन पिक्चर – नॉन इंग्लिश लैंग्वेज अवॉर्ड की रेस में पीछे रह गई। यह अवॉर्ड जो सलदाना की म्यूजिकल क्राइम कॉमेडी फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ ने जीता। इस कैटेगरी में ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को ‘द गर्ल विद द नीडल’, ‘आई एम स्टिल हियर’, ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’ और ‘वर्मीग्लियो’ जैसी दमदार फिल्मों से मुकाबला करना पड़ा था।

द ब्रूटलिस्ट और एमिलिया पेरेज का जलवा
ब्रैडी कॉर्बेट की ऐतिहासिक फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया, वहीं ‘एमिलिया पेरेज’ ने नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म के अलावा बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का भी अवॉर्ड जीता।
अन्य प्रमुख विजेताओं की सूची:
- बेस्ट फिल्म (एनिमेटेड): फ्लो
- बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: चैलेंजर्स
- बेस्ट मेल एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी): सेबेस्टियन स्टेन (ए डिफरेंट मैन)
- बेस्ट फीमेल एक्टर (म्यूजिकल/कॉमेडी): डेमी मूर (द सब्सटेंस)
- बेस्ट स्क्रीनप्ले (फिल्म): पीटर स्ट्रॉघन (कॉन्क्लेव)
- बेस्ट टेलीविजन सीरीज (मेल एक्टर): जेरेमी एलन व्हाइट (द बियर)
- बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडी: अली वोंग: सिंगल लेडी
गोल्डन ग्लोब 2025 को निक्की ग्लेसर ने होस्ट किया, और यह इवेंट लायंसगेट प्ले पर लाइव स्ट्रीम किया गया। भले ही पायल कपाड़िया अवॉर्ड्स से चूक गईं, लेकिन उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। अब यह फिल्म तीन बाफ्टा अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट होने के चलते एक बार फिर चर्चा में है।