http://citytehelka.in/big-boss-sesion-17/

टीवी पर धमाल मचाने आ रहा है बिग बॉस सीजन 17, सिंगल Vs कपल्स हो सकती है थीम

मनोरंजन

आप सभी को याद होगा ही कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का ग्रैंड फिनाले बीते 14 अगस्त को हुआ था। शो ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाया था, जिसमें पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। शो की सफलता को देखते हुए अब टेलीविजन पर ‘बिग बॉस 17’ की चर्चा शुरू हो गई है।

हर बार की तरह इस बार भी सीजन 17 को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ही होस्ट करेंगें पर ऐसा सुनने में आया है कि वे बीच-बीच में ब्रेक भी लेते रहेंगे। बिग बॉस 17′ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की सफलता के बाद अब टीवी पर भी धमाल मचने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

शुट हुआ प्रोमो, फैंस की बढ़ी उत्सुकता

Whatsapp Channel Join

बिग बॉस के फैंस के लिए एक खुशखबरी की बात है कि शो के होस्‍ट सलमान खान ने ‘बिग बॉस 17’ का प्रोमो शूट कर लिया है यानी मेकर्स जल्‍द ही शो की थीम और इसके ऑन एयर होने की तारीख से पर्दा उठाने वाले हैं। सभी ये जानने के लिए उत्सुक है कि शो के इस नए सीजन के कंटेस्‍टेंट कौन होंगे और अब इसको लेकर एक के बाद एक नाम सामने आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार 6 सितंबर को सलमान खान ने ‘बिग बॉस 17’ का प्रोमो शूट कर लिया है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिली है कि , ‘सलमान खान को सेट पर 2 बजे पहुंचना था लेकिन किन्हीं अज्ञात कारणों की वजह से वे सेट पर 4 बजे पहुंचे। हालांकि, प्रोमो शूट हो चुका है और लोकेशन से शूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली, जिसको देखकर लोगों की उत्सुकता ओर ज्यादा बढ़ गई है।

सलमान करेंगें शो के साथ नए फिल्मी प्रोजेक्ट पर भी काम

आपको ये पता होगा ही कि बीते कुछ साल से टीवी पर ‘बिग बॉस’ की शुरुआत अक्‍टूबर के पहले हफ्ते में होती रही है लेकिन इस बार ये खबर आई है कि 15 अक्‍टूबर के आसपास ‘सीजन 17’ की शुरूआत होने वाली है। बता दें कि इस साल के अंत तक सलमान खान अपने नए फिल्मी प्रोजेक्ट का भी काम शुरू करेंगें जिसके कारण वे रेगुलर बेसिस पर शो होस्ट नहीं कर पाएंगे।

कपल v/s सिंगल हो सकती है थीम

अगर सीजन 17 के थीम की बात करें तो इस बार ‘बिग बॉस 17’ की थीम, कपल वर्सेस सिंगल बेस्ड हो सकती है। साथ ही जो कंटेस्‍टेंट्स शो में हिस्‍सा लेंगे, उनमें अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्‍की जैन का नाम कंफर्म है और इसके अलावा, नील भट्ट, एलिस कौश‍िक, कंवर ढ‍िल्‍लन, ऐश्‍वर्या शर्मा, ईशा मालवीय, और अरिजीत तनेजा के साथ-साथ कनिका मान का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है।

अक्टूबर में होगा शो को टेलीकास्ट
अक्टूबर में शो को टेलीविजन पर टेलीकास्ट किया जाएगा। ये खबर मिली है कि रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के फिनाले के दूसरे ही दिन इसकी शुरुआत हो जाएगी और बता दें कि 15 अक्टूबर को इसका ग्रैंड प्रीमियर होगा।