Sarita

Haryana: कैंसर से जूझ रही टोहाना की सरिता ने KBC में जीते 12.50 लाख

मनोरंजन फतेहाबाद बॉलीवुड हरियाणा की शान

प्रसिद्ध टीवी शो (Famous TV Show) कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की हॉट सीट पर पहुंची टोहाना निवासी सरिता सिंगला (Sarita Singla) ने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते। महिला के केबीसी में आने से शहर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। सरिता सिंगला कई सालों से केबीसी में जाने का सपना संजोए हुई थी। सरिता ने अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर अपनी कैंसर की बीमारी का भी जिक्र किया।

बता दें कि टोहाना निवासी शिव कुमार सिंगला की धर्मपत्नी सरिता सिंगला ने 12 नवंबर को हुए कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो के 12वें राउंड तक पहुंचकर 12.50 लाख रुपए की राशि जीती। 13वां राउंड 25 लाख रुपए के लिए था, लेकिन यहां पहुंचकर उन्होंने खेल को क्विट कर दिया। इससे आगे 50 लाख और फिर एक करोड़ के ही प्रश्न बाकी रह गए थे।

2024 11image 08 09 561406535fatehabad ll

शो होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सरिता सिंगला ने बताया कि वे 1996 से कैंसर (Cancer) की बीमारी से जूझ रही हैं। कुछ वर्ष इलाज करवाकर वह ठीक हुई, लेकिन 2020 में फिर कैंसर वापस आ गया, लेकिन वे हिम्मत नहीं हारीं और अभी भी इससे जूझ रही हैं।

अन्य खबरें