Kangana Ranaut की बहुप्रतीक्षित फिल्म “इमरजेंसी” को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में एक मिनट का कट लगाया गया है।
फिल्म अब रिलीज़ होने के लिए तैयार है, और कंगना जल्द ही इसकी रिलीज़ डेट की आधिकारिक घोषणा करेंगी।
फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थी, जिसके कारण CBFC ने सर्टिफिकेट रोका था। कंगना ने इस मुद्दे पर रोष व्यक्त किया था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जताई थी, जिसमें तीन सीन डिलीट करने के निर्देश शामिल थे।
बदलाव की जानकारी
फिल्म के रन-टाइम को 147 मिनट से घटाकर 146 मिनट किया गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल द्वारा भारतीय महिलाओं और भारतीयों के प्रति किए गए अपमानजनक बयानों के संदर्भ में तथ्य पेश करने के लिए भी कहा था।
कंगना ने इस पर खुशी जताते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। आपके धैर्य और सपोर्ट के लिए शुक्रिया।”
विवादों का सामना
फिल्म के एक सीन में पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेश शरणार्थियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है, जिस पर भी CBFC ने आपत्ति जताई थी।
कंगना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था, जिससे पंजाब में आक्रोश फैल गया। उन्होंने कहा था कि अगर सरकार मजबूत न होती तो पंजाब बांग्लादेश बन जाता।
भाजपा का रुख
कंगना के बयानों पर भाजपा ने असहमति जताई थी, कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है। विपक्षी नेता राहुल गांधी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी थी, इसे सरकार की किसान विरोधी नीति का सबूत बताया।
फिल्म “इमरजेंसी” का विवादों से भरा सफर जारी है, लेकिन अब सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इसके रिलीज़ होने की संभावना बढ़ गई है।