‘हप्पु सिंह’ की ‘रज्जो’ने किया अचानक शो को अलविदा, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताई शो छोड़ने की वजह

मनोरंजन

‘हप्पु की उलटन-पलटन’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो हैं। इस शो का हर कलाकार अपने आप में खास है। इस शो में ‘हप्पु सिंह’की पत्नी का किरदार निभाने वाली ‘रज्जो’ उर्फ कामना पाठक की खूब तारीफ हुई हैं। लंबे समय तक शो का हिस्सा बनने के बाद कामना पाठक ने अब शो को छोड़ दिया हैं।

साथ ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग से भी कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया हैं। कामना पाठक का सेट से घर जाते वक्त एक कार एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि कामना इस एक्सीडेंट में बाल-बाल बच गईं। इस घटना से एक्ट्रेस को काफी गहरा सदमा लगा हैं। अब वे कुछ दिन फैमिली के संग बिताना चाहती हैं।

कामना ने अपनी पोस्ट में बताई शो छोड़ने की वजह

Whatsapp Channel Join

कामना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, मैं लगातार पिछले कई वर्षों से काम कर रही हूं, मेरा काम जिसे आप मेरी एक्टिंग जर्नी भी कह सकते हैं। इसी यात्रा ने मेरी जिंदगी के पेड़ को सदा खुशहाल रखा और इसे खाद पानी देकर बढ़ने और घना हो जाने का मौका दिया। मगर यात्रा में कभी-कभी इस तरह के पढ़ाव भी आ जाते हैं जहां हमें रुक कर, ठहर कर अपनी यात्रा को थामना पड़ता है।

कुछ ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ, शायद यह दुआओं का असर था कि मैं बद गई। उस दुर्घटना ने मुझे शारीरिक कम मानसिक रुप से ज्यादा दर्द दिया है जिसे मैं आज तक महसूस कर रही हुं। इस घटना की वजह से ही मुझे अपनी अभिनय यात्रा को इस पड़ाव पर रोकना पड़ा। कामना पाठक आगे लिखती है, आज भी जब सुबह उठकर अखबार में दुर्घटना और उसमें मरने वालों की खबर पढ़ती हूँ तो मेरी रुह कांप उठती है।

बस आप सभी से यह अनुरोध करती हूं कि आप हमेशा गाड़ी में सीट बेल्ट, टू व्हीलर पर हेलमेट औऱ यातायात के नियमों का पालन जरुर करें। इन्ही सावधानियों के कारण दुनिया में आज मेरा वजूद है। जल्द ही दोबारा अपनी एक्टिंग जर्नी शुरु करुंगी तब तक आपसे छोटी-छोटी मुलाकातें सोशल मीडिया के जरिये होती रहेगी। उम्मीद है जल्द ही आपसे इस एक्टिंग जर्नी के अगले पड़ाव पर कई मुलाकातें होंगी। फिर से बहुत-बहुत शुक्रिया पर अलविदा नहीं।