देखिए डांसर क्वीन ने कैसे उड़ाया सीमा हैदर के प्रेमी का मजाक

मनोरंजन

हरियाणा की जानी-मानी डांसर क्वीन और सेलिब्रिटी सपना चौधरी का आज हर कोई दीवाना है। उनके लटकों-झटकों नें हर किसी के दिल पर राज कर रखा हैं।

आए दिन सुर्खियों में रहने वाली सपना चौधरी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियोस तो खूब धमाल मचाते ही हैं लेकिन कई बार उनके कुछ पोस्ट भी उनको वायरल कर देते हैं। हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सीमा हैदर और सचिन मीणा के प्यार का मजाक उड़ाते नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर छाया सपना चौधरी का वीडियो

Whatsapp Channel Join

दुसरी तरफ आजकल इंडिया में अवैध तरीके से घुसी पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा के चर्चे भी खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सभी जगह सीमा हैदर और सचिन मीणा के फोटोस-वीडियोस छाए हुए हैं।

कोई इनकी प्रेम कहानी को सच्चा बता रहा है तो कुछ लोगों का कहना है कि सीमा हैदर सचिन मीणा को प्यार के झांसे में लेकर भारत की जासूसी करने आई है ऐसे में इन दोनों पर कई तरह के मजाक भरे वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे है। इन सबके बीच सपना चौधरी का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं।

ऐसा क्या कहा सपना ने सीमा के प्रेमी को

सपना चौधरी के इस वीडियो मे उनके पीछे एक कपल बैठा है और उन्हें देखते हुए सपना कह रही हैं कि ये -सचिन है क्या? लंबू सा सचिन है, उसको तो बोलना तक नहीं आता है और वह बोल भी नहीं पाता है। झींगुर सा लड़का उससे प्यार….इतना ही नहीं सपना चौधरी ने इस वीडियो पर लिप सिंकिंग करते हुए और भी कई सारी बातें सचिन के लिए कहीं हैं।

फैन्स दे रहे फनी रिएक्शन
सपना चौधरी के इस वीडियो पर फैन्स बहुत ही फनी कमेंट कर रहे है और अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे है। कुछ का कहना है कि सचिन तो पाकिस्तानी दामाद है। वहीं कुछ का कहना है कि लगता है भाभी जी जल रही हैं।
सपना चौधरी के इस वीडियो को 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। ये वीडियो लोगों को खूब पंसद आ रही हैं।